नंगल, 01 मार्च, मीडिया कोप्स:- भनुपली के साथ लगते गांव टपपरियाँ नंगली में शिवरात्रि के उपलक्ष में पिछले 1 महीने से प्रभातफेरियों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज गांव के माधव मंदिर से भक्तों की ओर से जागो निकाली गई। इस जागो के दौरान शाम 4 भजे आश्रम से भक्तों द्वारा जागो निकालकर भनुपली बाजार होते हुए टप्परियाँ नंगली गांव तक धार्मिक आयोजन किया गया। इस मौके पर इलाके के समूह शिव भक्तों ने इस धार्मिक जागो में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस के उपरांत रात को सभी शिव भक्तों के लिए मंदिर कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था। यह लंगर समूह शिव भक्तों के लिए 3 दिन तक लगातार चलेगा। इस उपलक्ष के दौरान सारा इलाका बम भोले और जय जय शिव शंकर के जयकारों से गूंज गया।
