अमृतसर, 06 दिसंबर, अमित कुमार:- शिवसेना (बालासाहिब ठाकरे) की और से आज पार्टी कार्यालय में उपप्रमुख सुखदेव सन्धू की अगुवाई में 6 दिसम्बर 1992 के दिन आयोध्या में श्री रामजन्म भूमि पर बनी बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को गिराने के दौरान शहीद हुए शिवसैनिकों और कारसेवको को श्रद्धांजिली देने हेतु शौर्य व भगंवा दिवस मनाया गया। सुखदेव सन्धू नें कहा कि शिवसैनिको और कारसेवको का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। स्व.बालासाहिब के सपनों को साकार करने के लिए शिवसैनिक हमेशा बलिदान देने के लिए तैयार हैं। सन्धू ने केन्द्र सरकार से आयोध्या में भव्य रामन्दिर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की,और भाजपा ने चुनावो के दौरान देश के हिन्दुओ से श्री राम मन्दिर बनवाने का वादा किया था उसे जल्द पूरा किया जाये। अगर भाजपा ने श्री राम मन्दिर बनाने का वायदा पूरा नहीं किया तो शिवसैनिक किसी भी हद तक जा सकते है। नहीं तो रामलला के मन्दिर का निर्माण शिवसेना को ही शुरू करना पड़ेगा। इसका करारा जवाब आने वाले 2019 के चुनाव में दिया जायेगा। *”मन्दिर नहीं तो सरकार नहीं” रिप्पू सन्धू, पिन्टीपाल, राम सिहँ, हरीश कुमार, गुरवेल नीटू, रकेश लवली, अमनदीप, विनीत सोनी, सन्दीप कुमार, रछपाल बिल्ला, सन्नी, सहित सभी नेता उपस्थित थे।