बलौंगी, 06 दिसंबर, पवन रावत:- पंचायती चुनावों के मद्देनजर बलौंगी कॉलोनी की सीट पर सरपंच महिला जनरल होने के कारण औरतो में चुनावों को लेकर होड़ सी मच गयी है सरकार के हुक्म अनुसार सरपंच सीट महिला जनरल होने के कारण आने वाले पंचायती इलेक्शन होने पर इस बार एक नया चेहरा लोगो को सरपंच सीट पर दिखाइ देगा इस दौरान कांग्रेस वर्कर राजिंदर बंसल की पत्नी लक्ष्मी बंसल ने आज चुनाव में लड़ने का एलान किया इस संबंध में जानकारी देते हुए लक्ष्मी ने बताया की मुझे लोगो की तरफ से जोर डालने पर आज मैने चुनाव लड़ने का एलान किया है और मैने ये चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है उन्होंने यह भी कहा की मैं जमीनी स्तर पर इस गांव से जुड़ी हुई हूँ इसलिए मुझे बलौंगी गांव की हर समस्या की जानकारी है अगर मुझे यहां की जनता अपना प्यार देती है और मुझे यह मौका मिलता है तो में बलौंगी की विकास के लिए पूरी मेहनत करूंगी और लोगो की सेवा में हमेशा हाज़िर रहूँगी