कर्मचारी संगठन दी इम्पलाईज यूनियन ने उप निदेशक(फैक्टरी) व सहायकश्रम आयुक्त मोहाली को शिकायत पत्र लिख उठाई जांच की मांग
मैनेजमेंट ने कहा कि झुठ का पुलिंदा है सभी आरोप
नंगल, 5 जुलाई, मिडिया कोप्स:- नंगल में स्थित प्रदेश सरकार की प्रमुख उद्योगिक इकाई पंजाब एलकलीज एंड कैमीकल लि.(पी.ए.सी.एल.)के इंटक से संबंधीत कर्मचारी संगठन दा इम्पलाईज यूनियन ने पी.ए.सी.एल. परिसर में स्थापित निजी उद्योग फ्लोटैक कैमिकल्स प्रा.लि. में प्रबंधको द्वारा श्रम कानूनों की सरेआम कथित तौर पर उड़ाई जा रही धज्जिायों के खिलाफ उप निदेशक(फैक्टरी) व सहायक श्रम आयुक्त मोहाली को शिकायत पत्र भेज कर शीघ्र इस मामले की जांच करवाने की मांग की है। प्रैस को जारी प्रैस विज्ञप्ति में यूनियन अध्यक्ष तलविंद्र कुमार व महा सचिव अश्वनी कुमार ने कहा कि बीते दो वर्षों से पी.ए.सी.एल. परिसर में स्थापीत उक्त उद्योग में मैनेजमेंट द्वारा श्रम कानूनों की कथित तौर पर घोर अवहेलना की जा रही है जिसके कारण यंहा काम करने वाली कर्मी खुद को पूरी तरह असुरक्षित महसुस कर रहे है। उन्होने कहा कि उक्त इकाई में लगभग 35-40 कर्मचारी काम करते है लेकिन उक्त उद्योग की मैनेजमेंट पे मात्र 14-15 कर्मीयों को ही कार्यरत दर्शाया जा रहा है व अन्य कर्मीयों की हाजरी अस्थाई तौर पर ही लगाई जा रही है जिसका कोई रिकार्ड भी नही बनाया जाता जिस कारण ना तो इन कर्मीयों का कोई फंड कटता है और ना ही किसी प्रकार की दुरघटना होने पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अन्य लाभ ही मिल पाते है। इन नेताओं ने कहा कि उक्त उद्योग की मैनेजमेंट द्वारा श्रम कानून को धत्ता बताते हुये कर्मीयों से कथित तौर पर 12-12 घंटे काम लिया जाता है। इन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि उक्त इकाई में स्थापीत इस उद्योग के मालिक यंा तो श्रम कानूनों को जानते नही यां परवाह नही करते। यूनियन नेताओं ने कहा कि उक्त उद्योग की शिकायत उप निदेशक(फैक्टरी) व सहायक श्रम आयुक्त मोहाली को करने के साथ यह मामला स्थानीय विधायक एवं प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष राणा के.पी. सिंह के समक्ष भी उठायेंगे ताकि उक्त उद्योग में काम करने वाली कर्मीयों को न्याय मिल सके।
क्या कहा इकाई मैनेजमेंट ने
जब इस बारे में जानकारी लेने हेतू इकाई के प्रबंधक एस.एस. दहिया से जानकारी लेने हेतू सम्पर्क किया तो उन्होने उक्त यूनियन द्वारा लगाये सभी आरोपों को निराधार बताते हुये कहा कि मात्र अपनी राजनीति चमकाने के लिये उक्त संगठन ने इकाई मैनेजमेंट पर उक्त आरोप लगाये है। उन्होने कहा कि इकाई में काम करने वाले हर कर्मी के सभी फंड काटे जाते है व सभी सुविधायें भी दी जाती है। उन्होने कहा कि हैरानी इस बात को लेकर भी है कि दुसरी इकाई की यूनियन हमारी इकाई पर आरोप लगा रही है जबकि हमारे कर्मी अपने काम से खुश है।
Nice response in return of this difficulty with solid arguments and describing the whole
thing concerning that. http://www.trainwellcoaching.com/groups/is-hca-the-long-awaited-means-to-fat-passing-away/
Nice response in return of this difficulty with solid arguments and describing the
whole thing concerning that. http://www.trainwellcoaching.com/groups/is-hca-the-long-awaited-means-to-fat-passing-away/
thanks for your valueable comment