Breaking News
  • डायरैक्ट सैलिंग मतलब मिडल मैन सिस्टम और विज्ञापन खत्म:- बंटी धिमान।
  • विधायक रोडी ने चौधरी ज्ञान चंद पोसवाल के परीवार के साथ किया दुख का प्रगटावा।
  • रेप केस में कोर्ट से जमानत लेने के बाद बाहर आकर पास्टर पीडिता पर समझौते का बना रहा है दबाव
  • टाहलिवाल में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, 3 की मृत्यु कई घायल।
  • मिशन मोदी अगेन पी.एम. अंतर्गत नंगल मंडल के 97 सदस्यों की कार्यकारिणी का हुआ ऐलान, डा. रोहित संदल सचिव नियुक्त।
  • पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर अंकित भादू का किया एनकाउंटर, दो साथी गिरफ्तार
  • सुहेला घोड़ा एंट्री टैकस से बसंतपचमी मौक़े संगत को छूट दिलवाने के लिए शिवसेना ने दिया एस.डी.एम. को माग पंत्र।
  • शिवसेना हिन्दुस्तान करेगी वैलेनटाइन ड़े का विरोध।
  • टिक्का यशवीर चंद भलान बने शिरोमणी अकाली दल के उपप्रधान, सुखबीर सिंह बादल द्वारा ऐलाने गए 58 उपप्रधान।
  • दिनकर गुप्ता बने पंजाब के नए डीजीपी
Home / World / Photography / प्रदेश सरकार की उद्योगिक इकाई पी.ए.सी.एल. में स्थित एक निजी उद्योग पर लगे श्रम कानून की धज्जियां उडाऩे के आरोप

प्रदेश सरकार की उद्योगिक इकाई पी.ए.सी.एल. में स्थित एक निजी उद्योग पर लगे श्रम कानून की धज्जियां उडाऩे के आरोप

Spread the love

कर्मचारी संगठन दी इम्पलाईज यूनियन ने उप निदेशक(फैक्टरी) व सहायकश्रम आयुक्त मोहाली को शिकायत पत्र लिख उठाई जांच की मांग
मैनेजमेंट ने कहा कि झुठ का पुलिंदा है सभी आरोप

NANGAL NEWS/#MEDIA COPS
यूनियन के महां सचिव जानकारी देते हुये।
NANGAL NEWS/#MEDIA COPS
श्रम आयुक्त को भेजी शिकायत की प्रति

नंगल, 5 जुलाई, मिडिया कोप्स:- नंगल में स्थित प्रदेश सरकार की प्रमुख उद्योगिक इकाई पंजाब एलकलीज एंड कैमीकल लि.(पी.ए.सी.एल.)के इंटक से संबंधीत कर्मचारी संगठन दा इम्पलाईज यूनियन ने पी.ए.सी.एल. परिसर में स्थापित निजी उद्योग फ्लोटैक कैमिकल्स प्रा.लि. में प्रबंधको द्वारा श्रम कानूनों की सरेआम कथित तौर पर उड़ाई जा रही धज्जिायों के खिलाफ उप निदेशक(फैक्टरी) व सहायक श्रम आयुक्त मोहाली को शिकायत पत्र भेज कर शीघ्र इस मामले की जांच करवाने की मांग की है। प्रैस को जारी प्रैस विज्ञप्ति में यूनियन अध्यक्ष तलविंद्र कुमार व महा सचिव अश्वनी कुमार ने कहा कि बीते दो वर्षों से पी.ए.सी.एल. परिसर में स्थापीत उक्त उद्योग में मैनेजमेंट द्वारा श्रम कानूनों की कथित तौर पर घोर अवहेलना की जा रही है जिसके कारण यंहा काम करने वाली कर्मी खुद को पूरी तरह असुरक्षित महसुस कर रहे है। उन्होने कहा कि उक्त इकाई में लगभग 35-40 कर्मचारी काम करते है लेकिन उक्त उद्योग की मैनेजमेंट पे मात्र 14-15 कर्मीयों को ही कार्यरत दर्शाया जा रहा है व अन्य कर्मीयों की हाजरी अस्थाई तौर पर ही लगाई जा रही है जिसका कोई रिकार्ड भी नही बनाया जाता जिस कारण ना तो इन कर्मीयों का कोई फंड कटता है और ना ही किसी प्रकार की दुरघटना होने पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अन्य लाभ ही मिल पाते है। इन नेताओं ने कहा कि उक्त उद्योग की मैनेजमेंट द्वारा श्रम कानून को धत्ता बताते हुये कर्मीयों से कथित तौर पर 12-12 घंटे काम लिया जाता है। इन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि उक्त इकाई में स्थापीत इस उद्योग के मालिक यंा तो श्रम कानूनों को जानते नही यां परवाह नही करते। यूनियन नेताओं ने कहा कि उक्त उद्योग की शिकायत उप निदेशक(फैक्टरी) व सहायक श्रम आयुक्त मोहाली को करने के साथ यह मामला स्थानीय विधायक एवं प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष राणा के.पी. सिंह के समक्ष भी उठायेंगे ताकि उक्त उद्योग में काम करने वाली कर्मीयों को न्याय मिल सके।
क्या कहा इकाई मैनेजमेंट ने
जब इस बारे में जानकारी लेने हेतू इकाई के प्रबंधक एस.एस. दहिया से जानकारी लेने हेतू सम्पर्क किया तो उन्होने उक्त यूनियन द्वारा लगाये सभी आरोपों को निराधार बताते हुये कहा कि मात्र अपनी राजनीति चमकाने के लिये उक्त संगठन ने इकाई मैनेजमेंट पर उक्त आरोप लगाये है। उन्होने कहा कि इकाई में काम करने वाले हर कर्मी के सभी फंड काटे जाते है व सभी सुविधायें भी दी जाती है। उन्होने कहा कि हैरानी इस बात को लेकर भी है कि दुसरी इकाई की यूनियन हमारी इकाई पर आरोप लगा रही है जबकि हमारे कर्मी अपने काम से खुश है।

About mediacops

Previous रंग पूर्वांचल के के तहत होगा पूर्वांचल वासियों का सम्मान
Next गांव जिंदवड़ी में बना रेलवे अंडर पास बना क्षेत्र वासीयों के लिये सिर दर्द

Check Also

NANGAL NEWS/#MEDIA COPS

डायरैक्ट सैलिंग मतलब मिडल मैन सिस्टम और विज्ञापन खत्म:- बंटी धिमान।

Spread the loveडायरेक्ट सेलिंग को कोई भी कर सकता है:- चौहान। नंगल, 09 फरवरी, मिडिया …

3 comments

  1. Ultra Burn Plus Diet Pills

    Nice response in return of this difficulty with solid arguments and describing the whole
    thing concerning that. http://www.trainwellcoaching.com/groups/is-hca-the-long-awaited-means-to-fat-passing-away/

  2. Ultra Burn Plus Diet Pills

    Nice response in return of this difficulty with solid arguments and describing the
    whole thing concerning that. http://www.trainwellcoaching.com/groups/is-hca-the-long-awaited-means-to-fat-passing-away/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!