नंगल, 15 मई, रमनप्रीत:- सरकारी शिवालिक कॉलेज नया नंगल गेट के बाहर आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब सरकार के विरुद्ध दो घण्टे तक धरना प्रदर्शन किया गया तथा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। धरने में शामिल हुए आम आदमी पार्टी वयापार मंडल के जिला प्रधान संजीव राणा ने सरकार को कोसते हुए कहाकि सरकार ने पंजाब के आठ कॉलेज से पाँच पाँच लाख रुपये इकट्ठा कर नए बनने वाले कालेज को देने की बात कही है यह बहुत ही निन्दनीय है।इससे सरकार की नालाइकी एक बार फिर उभर कर सामने आई है।
क्या कहते हैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देखिए वीडियो में:-
उन्होंने कहाकि पंजाब के जिन आठ कॉलेज से पैसे मांगे गए हैं उनमें जिला रूपनगर के तीन कॉलेजों में से एक शिवालिक कॉलेज भी शामिल है। इसलिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहाकि सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में नए कॉलेज खोलने की बात कही थी परंतु आज चल रहे कॉलेज से पैसे मांग उन्हें बन्द करने की कगार पर खड़ा करने की यह जो कोशिश की जा रही है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी बीच एडवोकेट विशाल सैनी ने कहाकि एजुकेशन डायरेक्टर की तरफ से जो लेटर जारी कर ये फरमान जारी किया गया है हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।उन्होंने कहा कि एक ओर लोग कोरोना की महामारी से जूझ रहे हैं उसपर सरकार का एजुकेशन सिस्टम को बंद करने का जो प्लान बनाया गया है हम इसको कभी भी सफल नही होने देंगे। इसके सम्बन्ध में पहले भी डीसी रूपनगर को मांग पत्र दे चुके हैं और अगर ज़रूरत पड़ी तो उच्च स्तरीय धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा । इस मौके सुनित देवी, जसवंत सिंह, मोती राम तथा और पार्टी वर्कर शामिल थे।
