नंगल, 19 दिसंबर, मीडिया कोप्स:- नंगल-भाखड़ा मार्ग पर स्तिथ बरमला बैरियर के नजदीक शमशेर ऑनकोलॉजी सेंटर का आज शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर पहूंचे पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने इस कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया। अस्पताल के संचालक परमजीत सलूजा ने बताया कि इस अस्पताल को खोलने के पीछे लोगों को कैंसर से सम्बंधित बढ़िया सेहत सुविधाएं कम खर्च में मुहैया करवाने का उद्देश्य है। उनके साथ मौजूद डॉ. इंदरदीप सिंह ने बताया कि उनकी ओर से लोगों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहाकि इस अस्पताल के खुलने के उपरांत अब कैंसर से संबंधित किसी भी मरीज को बाहर जाकर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे और उनके समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी। इस मौके पर पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने जहां इस अस्पताल के संचालकों को बधाई दी वहीं इस अस्पताल के क्षेत्र के लोगों के लिए फायदेमंद होने की आस की। इस मौके पर अस्पताल के संचालकों द्वारा विधानसभा स्पीकर राणा के.पी. सिंह का स्मृति चिन्ह भेंट कर सन्मान भी किया गया।
इस मौके पर क्या कहा संचालक परमजीत सलूजा एवं स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने देखिए वीडियो में:-
