नंगल नगर कौंसिल चुनावों में भाजपा को मिली मात्र 2 सीट, कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ नंगल कौंसिल पर किया कब्जा, जीती 15 सीटें, 2 रही आज़ाद उम्मीदवारों के नाम।

MEDIA COPS NEWS

जीत के उपरांत अपने समर्थकों के साथ राजेश चौधरी।

MEDIA COPS NEWS
जीत के उपरांत अपने समर्थकों के साथ राजेश चौधरी।

नंगल, 17 फरवरी, मीडिया कोप्स:- नंगल नगर कौंसिल के चुनावों के परिणाम चाहे भाजपा और आम आदमी पार्टी के विरुद्ध आया है पर सबसे हॉट सीट के तौर पर देखी जा रही वार्ड नंबर 10 की सीट को भाजपा के नंगल मंडल प्रधान राजेश चौधरी ने जीत कर अपने नाम कर भाजपा का खाता खोलने में कामयाबी हासिल की है। इसके इलावा भाजपा वार्ड नंबर 6 से अपने उम्मीदवार रंजीत सिंह लककी को जिताकर मात्र 2 सीटें जीतने में कामयाब हुई है। वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस की सरोज ने बड़ा उलटफेर करके भाजपा की बलजीत कौर को भारी अंतर से हराकर कांग्रेस का खाता खोल दिया, जिसके उपरांत वार्ड नंबर 2 पर कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान संजय साहनी, वार्ड नंबर 3 से रोजी शर्मा, वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस के सुरिंदर सिंह पम्मा, वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस की मंजीत कौर, वार्ड नंबर 7 से सोनिया सैनी, वार्ड नंबर 8 से आम आदमी पार्टी के संजीव राणा को हराकर परमजीत सिंह पम्मा ने जीत दर्ज की, वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस की इंदु बाला, वार्ड नंबर 11 से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही मीनाक्षी ने बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस और भाजपा को बड़े अंतर से हराया, वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस के सुनील कुमार काका, वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस की वीना ऐरी, वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस की विद्या सागर, वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस की रूपा रानी, वार्ड नंबर 16 से नंगल नगर कौंसिल के पूर्व चेयरमैन व कांग्रेस के अशोक पूरी, वार्ड नंबर 17 से बतौर आज़ाद उम्मीदवार सरोज बाला, वार्ड नंबर 18 से समाजसेवी व कांग्रेस के दीपक नंदा और वार्ड नंबर 19 से बतौर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरी अनिता शर्मा ने जीत दर्ज कर नगर कौंसिल दफ्तर में अपनी कुर्सी पक्की कर ली। इसके साथ कांग्रेस ने 15 सीटें जीत कर पूरण बहुमत के साथ कौंसिल पर कब्जा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

गंदे पानी की सप्लाई को लेकर रोष स्वरूप लोगों ने वडाला रोड पर किया ट्रैफिक जाम।

जालंधर में ढाबा चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया अवैध शराब सहित गिरफ्तार।

जालंधर के हरनाम दास पुरा के श्मशान घाट में अंतरराष्ट्रीय रेसलर देवानंद को नम आंखो से दी अंतिम विदाई।

दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए दो दिवसीय मेगा कैंप में तीन सौ दिव्यागों ने बनवाएं प्रमाण पत्र।