नंगल, 23 जनवरी, मीडिया कोप्स:- धर्म बचाओ मोर्चा पंजाब की ओर से धर्मांतरण को रोकने हेतु सख्त कानून बनाने की मांग के साथ शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान को समाज की ओर से भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के नंगल संयोजक के.के. सूद ने बताया कि गैर कानूनी और देश विरोधी साजिशकर्ताओं की तरफ से जो धर्म परिवर्तन पूरे देश में व पंजाब में भोले-भाले लोगों को लालच अथवा धोखे में फंसाकर किया जा रहा है, उस पर अंकुश लगाने के लिए ‘धर्म बचाओ मोर्चा पंजाब’ की तरफ से पूरे प्रांत में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है जिसको समाज का पूर्ण सहयोग भी मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान की निरंतरता हेतु वह स्वयं व उनकी धर्म-पत्नी भाविप की स्थानीय नंगल इकाई की पूर्व अध्यक्षा रेनू सूद ने जहां गत दिवस बाबू जगजीवन राम अखिल भारतीय समता आन्दोलन के पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष और एनएफएल नंगल के पूर्व डिप्टी-एसएमओ डा. के.आर. आर्य व उनकी धर्म-पत्नी डा. शकुन्तला आर्य से सम्पर्क साध कर बैठक की वहीं क्षेत्र के श्री लष्मी नारायण मंदिर के पुजारी, उम्मीद वेलफेयर सोसाइटी नंगल के प्रधान सरदार रविंदर सिंह गोलडी, परमलोक आश्रम के संस्थापक स्वामी कृपाला नंद जी, बाबा बालक रूपी मंदिर डुकली के स्वामी हिमंता दास जी, गांव मेघपुर स्थित समाधि आश्रम के संचालक स्वामी राजेश पूरी जी सहित क्षेत्र के विभिन्न युथ क्लब के युवाओं से मुलाकात कर उन्हें इस अभियान के साथ जोड़ा गया और समस्तजनों इस अभियान की महत्ता का संज्ञान लेते हुए अपना समर्थन दिया।
उन्होंने इस नेक मुहिम में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया सभी लोगों व आमजन से अपील करते हुए आह्वान किया कि धर्म बचाओ मोर्चा पंजाब द्वारा चलाए गए जबरन धर्म-परिवर्तन के खिलाफ इस हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि पंजाब सरकार धर्म परिवर्तन के खिलाफ उपयुक्त कानून बनाने में बाध्य हो सके अथवा पंजाब में भी देश के अन्य 8 प्रदेशों उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर-प्रदेश, गुजरात व कर्नाटक सरकार द्वारा धर्म परिवर्तन सबंधी संविधान के अनुच्छेद 25-26-27- 28 के अंतर्गत जो कानून बनाया गया है वैसा कानून पंजाब में भी लागू किया जाए।
