सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हुई सारी घटना।
नंगल, 6 नवंबर, मीडिया कोप्स:- दीपावली वाले दिन अड्डा मार्केट में स्थित श्री-जी नामक एक दुकान में शादी का सामान खरीदने आई युवती के सामान से भरे दो बैग एक महिला द्वारा उठा कर रफुचक्कर होने की घटना सामने आई है। हालांकि यह सारी घटना सी.सी.टी.वी कैमरे में भी कैद हुई है और इसकी सूचना भी पीडि़त युवती ने पुलिस को दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निक्कु नंगल की युवती प्रिया ने बताया कि वह अपनी शादी के लिए दीपावली वाले दिन जरूरी हार-शिंगार का सामान खरीदने श्री-जी नामक दुकान पर आई थी और हजारों की खरीददारी भी की, जिसके बाद और सामान खरीदने लगी। इस दौरान उसने पहले से खरीदा हुआ हजारों के सामान से भरे दो बैग अपने पैरों के पास ही रखे थे। लेकिन दुकान में आई एक महिला, उसका पति व एक बेटा बड़े ही शातिर अंदाज से उसके बैग को उठा कर रफुचक्कर हो गए, जिसकी पहचान भी सी.सी.टी.वी कैमरे में हुई है। उसने बताया कि इस घटना संबंधी पुलिस को भी शिकायत सौंपी गई है।