नंगल, 06 फरवरी, मीडिया कोप्स:- छठे वेतन आयोग को बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा लागू नहीं किया जा रहा जिसके चलते कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। नंगल भाखड़ा मजदूर संघ इंटक सांझा मोर्चा की मीटिंग में कर्मचारी नेताओं ने कहा की लगातार रिटायरमेंट हो रही है लेकिन भर्ती की प्रक्रिया की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, सैंक्शन पोस्टों पर बहुत कम कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, शहर को चलाने वाले विद्युत विभाग में एक भी लाइनमेन नहीं रहा। इसी तरह और भी महत्वपूर्ण जगह पर कर्मचारियों की बहुत कम संख्या रह गई है। उनको भी उनका बनता मानदेय नहीं दिया जा रहा। भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड द्वारा छठे वेतन आयोग को भी लागू नहीं किया जा रहा। बोर्ड कार्यालय का वित्त विभाग इसके प्रति संजीदा नहीं है। उन्होंने इस पर नकारतमक रवैया अपना रखा है, जबकि केंद्र सरकार व पंजाब सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को वेतन आयोग का लाभ दिया जा चुका है। बोर्ड कार्यालय के एडमिन और वित्त विभाग में आपसी तालमेल ना होने के कारण कर्मचारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जबकि बोर्ड कार्यालय में बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों ने यह लाभ ले लिया है। बीबीएमबी कर्मचारियों पर उनका कोई ध्यान नहीं है, खासकर नंगल प्रोजेक्ट में वित्त विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा 10-10 दिन यहां पर ना होने के कारण बहुत सारे ऐसे कार्य रुक जाते हैं जिससे कर्मचारियों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, जबकि मुख्य लेखा अधिकारी, उपमुख्य लेखा अधिकारी के कार्यालय नंगल में है। भाखड़ा बांध जोकि बहुउद्देशीय योजना है इसको दरकिनार कर सिर्फ चंडीगढ़ में अपने कार्यालय तक सीमित रह कर उच्च अधिकारी इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज कर रहे हैं। चाहे भाखड़ा में स्थित रोड के साथ डंगे लगने का कार्य हो जिस वजह से आज भाखड़ा तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। इसी तरह चाहे शहर की डिवेलपमेंट के कार्य हो, कर्मचारियों से संबंधित कार्य हो, कलोनी की दयनीय हालत हो या प्रोजेक्ट के अहम कार्य हो उनपर लंबी चौड़ी टीका टिप्पणी कर इन कार्यों को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है, जिससे प्रोजेक्ट में काम कर रहे कर्मचारियों मे भारी रोष है, अगर इसी तरह यह सिलसिला जारी रहा तो प्रोजेक्ट को भी नुकसान होगा जोकि कर्मचारी संगठन सहन नहीं करेंगे। अगर छठे वेतन आयोग को जल्द से जल्द लागू करने की प्रक्रिया शुरू ना की गई व वित्त विभाग द्वारा काम को सुचारू रूप से ना किया गया तो आने वाले दिनों में उच्च अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ उनका घेराव भी किया जाएगा जिसके लिए बाकी संगठनों को भी साथ लिया जाएगा। इस मौके पर इंटक व सांझा मोर्चा के नेता सतनाम सिंह लादी, हरपाल राणा, नवीन कुमार, विनोद राणा, नरेश कुमार रेड, यश पाल रनौत, गौपाल किशन, शिव चरण, शमशेर सिंह, रणबीर सिंह, अशोक अंगरिश, कश्मीर सिंह, कृष्णा नंद, सतीश शर्मा, मनोज वर्मा, भोले नाथ, परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, दलजीत सिंह, सुरिंदर कुमार, मुकेश दत्त, रणबीर पटियाल, मनदीप, कुलदीप सिंह, यशपाल राणावत, हरी प्रसाद, रिमल दास, दलवीर सिंह, रणबीर सिंह, जसपाल, रिमल दास, बलवीर संघेलिया, दलबीर, मनदीप, विजय कुमार, दिनेश चमोली, संजय कुमार, सुशील कुमार, नंद किशोर, बलबीर कुमार, प्रदीप कुमार, दरबार सिंह, दौलत राम, राकेश कुमार, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।
