सांसद तिवारी ने अलग-अलग गांवों में किया चुनाव प्रचार।
बलाचौर, 25 जनवरी, मीडिया कोप्स:- श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर के प्रयासों के चलते बलाचौर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास प्रोजेक्ट आए हैं, चाहे वो इलाके में मूलभूत सुविधाओं का विकास हो या फिर खेतीबाड़ी कॉलेज बनाना। सांसद तिवारी द्वारा आज बलाचौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर के समर्थन में अलग-अलग गांवों, जिनमें रक्कड़ ढाहा, सिंघपुर, बुंगड़ी, धकताना, बागोवाल, काठगढ़ सहित बलाचौर शहर में चुनाव प्रचार किया गया। इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहाकि पंजाब और खासकर बलाचौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में ही विकास हुआ है और यहां पर कई प्रोजेक्ट आए हैं। उन्होंने कहाकि चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने हमेशा से विकास पर जोर दिया है। चाहे क्षेत्र में सड़कों, सीवरेज व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल सप्लाई जैसी मूलभूत सुविधाएं हों या फिर बल्लोवाल सोंकड़ी में खेतीबाड़ी कॉलेज लाना, यह सब चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर के प्रयासों से ही सफल हो सका है। इस दौरान दर्शन लाल मंगूपुर ने कहाकि बीते 5 सालों के दौरान हल्के में जितना विकास हुआ है, उतना बीते 20 सालों में नही हुआ था। उनका उद्देश्य बलाचौर विधानसभा हल्के का सर्वपक्षीय विकास है। इस अवसर पर अन्य के अलावा, सतीश चेयरमैन, कैप्टन अमरचंद सरपंच, बलवीर सिंह, राज कुमार ब्लॉक समिति सदस्य, नंदलाल सरपंच, बालकिशन सरपंच, जसविंदर विकी, सुजीत मंगूपुर भी मौजूद रहे।
