ऊना, 24 नवंबर, मीडिया कोप्स:- जिला चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार जिला ऊना में 10 नवम्वर से शुरू हुए 9 दिसम्वर तक चलने वाला विशेष संक्षिप्त पूर्णनिरीक्षण 2022 कैम्प स्वीप के तहत वुधवार को सन्तोषगढ़ के हिम गौरव आई.टी.आई. में लगाया गया। जिसमें आई.टी.आई. के सैकड़ों वच्चों के साथ साथ क्षेत्र के अन्य युवाओं ने भी भाग लिया। इस मौके पर चुनाव प्रभारी हरजीत सिंह ने विशेष रूप से इस कैम्प में पधार कर युवाओं को वोट के महत्व के वारे में वताया वहीं डिजीटल ऐप वोटर हैल्प लाईन के वारे में भी जागरूक किया। उन्होने कहाकि जो भी युवा 18 वर्ष की आयू पूर्ण कर चुका है वह अपने वोट डिजिटल ऐप के माध्यम से वना सकते हैं जोकि 25 जनवरी 2022 तक वनकर तैयार हो जाएगें। उन्होने युवाओं को अपने मत का सही उपयोग करने के टिप्स वताए वहीं उनके मत की महत्ता वताई। उन्होने कहाकि जिस मतदाता के वोटर कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटी है या वो नाम व स्थान परिवर्तन करवाना चाहता है वह किसी भी कार्यदिवस पर अपने गांव के स्कूल के चुनाव प्रभारी व आशा वर्करज के पास जाकर भी ठीक करवा सकते हैं। जिसके लिए किसी प्रकार की कोई भी फीस नहीं ली जाती है। उन्होने कहाकि अपने मत का प्रयोग वहुत जरूरी है इसलिए कोई युवक युवती मत के अधिकार से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके ईलावा अधिक जानकारी के लिए वह चुनाव आफिस मैहतपुर, हरोली व ऊना में भी सम्पर्क कर सकते हैं। इस मौके पर हिम गौरव आई.टी.आई. के प्रिंसीपल ने भी युवाओं को जहां जागरूक किया वहीं हिम गौरव आई.टी.आई. के प्रवन्धक रणवीर सिंह ने युवाओं को शीघ्र अतिशीघ्र डिजिटल ऐप के माध्यम से अपने वोट वनाने की अपील की। उन्होने कहाकि यदि किसी युवा को किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वह हिम गौरव आई.टी.आई. के कार्यलय में भी सम्पर्क कर सकते हैं। इस मौके पर हिम गौरव आई.टी.आई. के ग्रूप अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक सतीश कुमार, तरूण कुमार, प्रभजोत सिंह, मैडम ममता, मैडम दीपिका व अन्य समस्त स्टाफ भी उपस्थित थे।
