श्री आनंदपुर साहिब, 06 फरवरी, मीडिया कोप्स:- आज श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में पहाड़पुर समलाः गांव में कांग्रेस के उम्मीदवार राणा के.पी. सिंह के समर्थन में किए गए इकठ्ठ ने आप के उम्मीदवार हरजोत बैंस के दावों की हवा निकाल दी। विधानसभा चुनावों को लेकर जहां आरोप प्रत्यारोप का दौर अपने पूरे चरम पर है वहीं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में अपने समर्थन में लोगों का जनसैलाब एकत्रित करके अपने पक्ष में हवा बहाने के लिए भी उम्मीदवार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज राणा के.पी. सिंह के समर्थकों द्वारा अपने नेता के पक्ष में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें जहां हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर विशेष तौर पर पहूंचे वहीं जिला कांग्रेस के प्रधान अश्वनी शर्मा ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर उपस्थित इकठ्ठ को संबोधन करते हुए जहां आए हुए नेताओं ने राणा के.पी. सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की वहीं लोगो को विश्वास भी दिलाया कि राणा के.पी. एक ऐसा नेता है जो अपने लोगों से जो वादा करता है उसे पूरा करने के लिए अपना सार्थक प्रयास करता है। इस मौके पर राणा के.पी. सिंह ने विरोधियों को क्षेत्र में अपने द्वारा किये गए काम गिनाते हुए पूछा कि उन्होंने तो अपने क्षेत्र में रहते हुए अपने लोगों के कामो को पहल के आधार पर करवाया परंतु आज से 5 साल पहले साहनेवाल के जिन लोगों ने हरजोत बैंस को वोट डाले थे आज उनके बीच जाते हुए हरजोत बैंस को डर क्यों लगता है। वहीं उन्होंने कहाकि वह पिछले 20 साल से श्री आनंदपुर साहिब के लोगों के सुख दुख के साथी बनकर उनके बीच में हैं नाकि हरजोत बैंस की तरह उनको किसी और विधानसभा क्षेत्र की जरूरत पड़ी। इस मौके पर उन्होंने जनसभा में पहूंचे हुए सरपंचों, पंचों, बीडीसी सदस्यों सहित अन्य पदाधिकारियों से उनके 15 दिन मांगते हुए उन्हें 5 साल सेवा करने का आश्वासन दिया।
