जालंधर, 31 अगस्त, विशाल:- काला सिंघा रोड से सटे गुरु नानक कॉलोनी दानिशमंदा में कुछ हथियारबंद लोगों ने पेंटर को तलवारों से काट डाला। इसकी हालत गंभीर होते देख सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उपचार करवा रहे जवाद अली उम्र 55 वर्ष अपने घर से काम पे जा रहा था कि गुरु नानक कॉलोनी में एक महिला ने मोटरसाइकिल रोकने की इशारा किया, जैसे ही उसने मोटरसाइकिल रोका तो कुछ लोगों ने आकर तलवारों से हमला कर दिया। जैसे ही आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले की सूचना मिलते ही पंजाब बिल्डिंग बोर्ड के मेंबर प्रवासी सेल पंजाब के उप चेयरमैन जब्बार खान ने मौके पर पहुंच कर घायल का हालचाल पूछा, जब्बार खान ने बताया कि शहर में बढ़ रही गुंडागर्दी को नकेल कसने की मांग की है।
