गांव तलवाड़ा की सरपंच संतोष शर्मा, बीबीएमबी में बेलदार पद पर कार्यरत विजय कुमार व ई. नवनीत गुप्ता ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु किया योगदान।

चेक सौंपते हुए विजय कुमार व उपस्थित अन्य।
नंगल, 21 फरवरी, मीडिया कोप्स:- श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति के धन संग्रह अभियान की निरंतरता में बीबीएमबी नंगल के हाईड्रोलोजी मण्डल में बेलदार पद पर कार्यरत विजय कुमार ने ₹5100 की राशि एवं भाखड़ा पावर हाऊस में कार्यरत इं. नवनीत गुप्ता ने समिति सदस्यों भारत विकास परिषद् के क्षेत्रीय सचिव (सम्पर्क) उत्तर इंजीनियर के.के. सूद, के.के. खोसला, अमरनाथ शर्मा, सुदर्शन गुलेरिया के माध्यम से ₹5100 की राशि का चेक योगदान स्वरूप सौंपे।
तलवाड़ा की सरपंच ने दिया 5100 ₹ का सहयोग।
तहसील नंगल के गाँव तलवाड़ा की सरपंच संतोष शर्मा व विनोद शर्मा की माता कृष्णा वती ने 5100/- रुपये की राशि का योगदान श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान में भारत विकास परिषद् के क्षेत्रीय सचिव (सम्पर्क) उत्तर इंजीनियर के.के. सूद के माध्यम से दिया। इस मौके पर गाँव तलवाड़ा के निवासी एडवोकेट सतीश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।
