नंगल, 18 जनवरी, मीडिया कोप्स:- मीडिया कोप्स के खास कार्यक्रम गप्प शप्प में अक्सर क्षेत्र की समस्याओं को बहुत ही सादगी भरे ढंग से उठाया जाता है और चर्चा के माध्यम से लोगों को उस समस्या से होने वाले नुकसान और कैसे उसका समाधान किया जा सकता है के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। मीडिया कोप्स का प्रयास मात्र क्षेत्र के विकास के लिए आवाज उठाना और होने वाले नुकसान को किसी भी स्तर पर जाकर रोकने का प्रयास करना है जिससे मीडिया कोप्स कभी पीछे नहीं रहेगा। आज के गप्प शप्प के कार्यक्रम में अमित रीहल और दीपक शर्मा ने नंगल में बन रहे फ्लाईओवर के नीचे बनने वाले अंडरपास के बंद होने से होने वाले नुकसान के संबंध में क्षेत्र वासियों को जागरूक करने का प्रयास किया है।
उनके इस प्रयास को वीडियो में देखिए:-
