नंगल, 18 दिसंबर, मीडिया कोप्स:- मीडिया कोप्स के कार्यक्रम गप्प शप्प में आज डॉ. ईश्वर चंदर सरदाना के द्वारा प्राकृतिक खेती ( ORGANIC FARMING) विशेय पर चर्चा की गई। जिसमें उनके साथ नंगल में पिछले लगभग 40 साल से रजिस्टर्ड ट्रेवल एजेंट के तौर पर काम कर रहे प्रदीप सोनी ने चर्चा की। इस चर्चा के दौरान कुछ खास पहलू जो सामने निकल कर आये आइये उन्हें वीडियो में देखते हैं।