श्री आनंदपुर साहिब, 19 जुलाई, मीडिया कोप्स:- श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र से हर पार्टी में कई कई दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। भाजपा में जहां 5 से 7 उम्मीदवार अपना दावा ठोक रहे हैं तो वहीं ऐसा ही कुछ हाल आम आदमी पार्टी में भी देखने को मिल रहा है। अकाली दल ने यह सीट बीएसपी को देकर खुद को पहले ही विधायक पद की दावेदारी से दूर कर लिया है। इन सब के बाद बात अगर कांग्रेस की की जाए तो मौजूदा समय में क्षेत्र से विधायक और पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह इस क्षेत्र से पार्टी के निर्विरोध एक मात्र उम्मीदवार रहे है। पर इस बार उनको भी टिकट की दावेदारी में प्रतिद्वंदी मिल सकता है। सूत्रों की माने तो जिला रोपड़ युथ कांग्रेस के उपप्रधान और पंजाब युथ कांग्रेस के मौजूदा प्रधान वरिंदर सिंह ढिल्लों के बेहद करीबी माने जाने वाले डॉ अच्छर शर्मा भी पार्टी से टिकट मांगने का मन बना रहे हैं। वहीं पंजाब कांग्रेस की हाल ही में बदली गई प्रधानगी भी इस बार क्षेत्र की राजनीति में फर्क डाल सकती है। अब देखना होगा कि कांग्रेस हाई कमान पार्टी में क्या नए परिवर्तन करती है और पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रधान टिकटों के आवंटन के समय किस पर अपना दाव खेलते हैं।
