नंगल, 17 जनवरी, मीडिया कोप्स:- कांग्रेस पार्टी हाई कमान की ओर से गत दिवस 86 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी जिसमें विधानसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से राणा के.पी. सिंह और रोपड़ से सरदार वरिंदर ढिल्लों को पार्टी की ओर से चुनावी समर में उतारा गया है। यह दोनों सीटें उम्मीदवारों के रुतबे के हिसाब से अहम और जीती हुई मानी जा रही हैं, पर क्या वाकई में यह दोनों सीटें इतनी आसानी से कांग्रेस की झोली में जा सकेंगी यह देखने की बात होगी। श्री आनंदपुर साहिब से उतारे गए राणा के.पी. सिंह पिछली सरकार में विधानसभा की सर्वोच्च सीट यानी स्पीकर की कुर्सी पर आसीन थे और मजूदा समय में पार्टी के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं। वहीं दूसरी ओर सरदार वरिंदर ढिल्लों मौजूदा समय में पंजाब युथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और राहुल गांधी के नजदीकी माने जाते हैं। इन दोनों नेताओं की आपसी खींचतान भी पिछले लंबे समय से चर्चा का विशेय रही है। एक दूसरे के खिलाफ अपने अपने उम्मीदवारी के दावेदार दोनों नेताओं ने ही टिकट हासिल करने हेतु मैदान में उतारे हुए थे। सोचने की बात है कि क्या टिकट की लड़ाई के बाद दोनों नेताओं की आपसी खींचतान यहीं समाप्त हो जाएगी या कांग्रेस को इस खींचतान का खामियाजा यह दोनों सीटें हारकर चुकाना पड़ेगा क्योंकि पिछले चुनावों की भांति ही इस बार भी दोनों नेता एक दूसरे के साथ खड़े होकर पार्टी की पंजाब में जीत के भागीदार बनते दिखाई नहीं दे रहे।
