नंगल, 10 दिसंबर, जरनैल सिंह:- गांव भल्लाण ओर भल्लडी में दिन दिहाड़े नजायज माईनिंग चल रही हैं। इलाका सघर्ष कमेटी और गांव वासीयो के सहयोग से गत दिवस पोकलेन मशीन और टिप्पर पुलिस को पकड़वाए गए। इस मौके पर जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद लोगो ने बताया की आए दिन यहां कुछ लोगों द्वारा अवैध माइनिंग की जाती है जो बदस्तूर जारी है। उन्होंने बताया कि यहां आए दिन अवैध खनन माफिया द्वारा प्रशासनिक नियमावली को ताक पर रखकर खनन किये जाता है जिससे क्षेत्र में जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहाकि की अगर अवैध माइनिंग इसी तरह चलती रही तो वो दिन दूर नहीं जब क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ेगा। पकड़ी गई मशीनों को पुलिस के हवाले करते हुए लोगों ने इन पर कड़ी करवाई किए जाने की मांग की। इस मौके पर इलाका संघर्ष कमेटी के प्रधान स्वरूप सिंह ने बताया कि उनकी ओर से क्षेत्र में अवैध माइनिंग को रोकने हेतु लंबे समय से पक्का मोर्चा लगाया गया है और कई बार इस संबंध में प्रशासन के साथ भी बात हो चुकी है परंतु उसके बावजूद भी इस नाजायज माइनिंग को रोकने में सफलता नहीं मिल पा रही है। माइनिंग के खिलाफ बुलंद आवाज बनकर उभरे अकाली नेता टिक्का यशवीर चंद ने भी प्रशासनिक कारवाई पर सवाल खड़े करते हुए आश्वासन के इलावा कुछ ना मिलने की बात कही। उन्होंने कहाकि कई प्रशासनिक अधिकारी कारवाई करने की इच्छा रखते हैं पर कहीं न कहीं से उनके हाथ बांध दिए जाते हैं जिसके चलते वह भी बेबस हो जाते हैं और क्षेत्र के आम लोगों की तरह मात्र मूक दर्शक बन कर रह जाते है। उन्होंने सरकार से अपने वादों और नाजायज माइनिंग को रोकने हेतु दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रगटावा करने की अपील की जिससे इस खनन माफिया के मन में खौफ पैदा हो और क्षेत्र के लोगों को इस माफिया से छुटकारा मिल सके।
