इं. पंकज कुमार ने अपने स्वर्गीय पिता की याद को समर्पित 5100 रुपय श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग स्वरूप दिए।

सहयोग राशि का चेक सौंपते समय की तस्वीर।
Spread the love
नंगल, 07 फरवरी, मीडिया कोप्स:- श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति के धन संग्रह अभियान की निरंतरता में बीबीएमबी नंगल के विद्युत मंडल में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता इं. पंकज कुमार ने अपने स्वर्गीय पिता श्री मदन लाल जी को समर्पित 5100 रुपय की सहयोग राशि भारत विकास परिषद् के क्षेत्रीय सचिव (सम्पर्क) उत्तर इंजीनियर के.के. सूद के माध्यम से योगदान स्वरूप सौंपी।
इस मौके पर के.के. सूद ने कहाकि श्री राम मन्दिर निर्माण में कोई भी सहयोग करके अपने जीवन को सार्थक कर सकता है।
