अमृतसर, 06 दिसंबर, अमित कुमार:- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाल बाजार से डी.सी. ऑफिस तक रोष मार्च निकाला और डी.सी. को मांग पत्र दिया आम आदमी पार्टी के शहरी प्रधान अशोक तलवार् का कहना है कि अमृतसर /पंजाब मैं कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है जिसका नुकसान गरीब जनता को उठाना पड़ रहा है और अपनी कीमती जान तक भी गवानी पढ़ रही है अगर इस तरह वरिष्ठ राजनीतिक और धर्म के ठेकेदार एक सोची समझी साजिश के तहत सिर्फ अपने फायदे के लिए लोगों में नफरत फैला रहे हैं और पंजाब में फिर दोबारा जात पात और धर्म की आग फैलाने की कोशिश कर रहे हैं शहर में सरेआम गैंगस्टर ,स्नैचर और सुपारी किलर आम जनता के साथ लूटपाट करके और खूनी तांडव करके शरेआम गुंडागर्दी फैला रहे हैं. श्री हरिमंदिर साहिब मैं देश विदेशों से आ रहे पर्यटकों को भी सरे बाजार लूटा जा रहा है इस तरह सारे पंजाब और अमृतसर में दहशत का माहौल बना हुआ है और आम लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था पर कंट्रोल करने में असमर्थ हो चुकी है और पुलिस आम लोगों की सुरक्षा करने में असमर्थ है पंजाब पुलिस मौजूदा सरकार के नुमाइंदओं की कठपुतली बनी हुई है उन्हों की शाह पर बेगुनाह जनता को नाजायज हिरासत में रख कर उनपर थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रही है इस मांग पत्र के द्वारा हम निवेदन करते हैं कि अमृतसर/ पंजाब में डगमगा रही कानून व्यवस्था को सही किया जाए ताकि आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें और उनकी जान माल की सुरक्षा को भी यकीनी बनाया जाए.. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के हरपाल सिंह चीमा प्रोफेसर बलजिंदर कौर के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बारी गिनती में मौजूद थे