Breaking News
  • श्री राम जन्मभूमी में मदिर निर्माण हेतु श्री आनंदपुर साहिब में श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन।
  • पंचों और सरपंच के समर्थन के लिए मीटिंग के दौर शुरु।
  • जज बनी आरती का दियानन्द पब्लिक स्कूल में सम्मान।
  • सिटी कांग्रेस कमेटी मोहाली के वर्करो ने जरुरतमंदों को बांटे फ्री कपडे और जूते।
  • बंसल और ग्रेवाल ने प्रेमी के कांग्रेसी वर्कर को एक जुट होने के सुझाव को दिया समर्थन।
  • नंगल नगर कौंसिल मीत प्रधान के मतदान एस.डी.एम. की मौजुदगी में संपन्न। अनीता सीनियर मीत प्रधान और परमार बने मीत प्रधान।
  • मामला शिवालिक ऐवीनियू में 25 केनाल 9 मरले ज़मीन का।
  • बलौंगी कांग्रेसी वर्कर को एक जूट होने की अपील 
  • आरक्षण के बाद कई दिग्गजों की दावेदारी खत्म ।
  • प्रवासी भाईचारे की रीड की हड्डी ने वीर प्रताप बावा को दिया समर्थन
Home / World / Photography / आम आदमी पार्टी ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ निकाला रोष मार्च

आम आदमी पार्टी ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ निकाला रोष मार्च

Spread the love
Amritsar news/#amit Kumar media cops
रोष मार्च के दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी

अमृतसर, 06 दिसंबर, अमित कुमार:- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाल बाजार से डी.सी. ऑफिस तक रोष मार्च निकाला और डी.सी. को मांग पत्र दिया आम आदमी पार्टी के शहरी प्रधान अशोक तलवार् का कहना है कि अमृतसर /पंजाब मैं कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है जिसका नुकसान गरीब जनता को उठाना पड़ रहा है और अपनी कीमती जान तक भी गवानी पढ़ रही है अगर इस तरह वरिष्ठ राजनीतिक और धर्म के ठेकेदार एक सोची समझी साजिश के तहत सिर्फ अपने फायदे के लिए लोगों में नफरत फैला रहे हैं और पंजाब में फिर दोबारा जात पात और धर्म की आग फैलाने की कोशिश कर रहे हैं शहर में सरेआम गैंगस्टर ,स्नैचर और सुपारी किलर आम जनता के साथ लूटपाट करके और खूनी तांडव करके शरेआम गुंडागर्दी फैला रहे हैं. श्री हरिमंदिर साहिब मैं देश विदेशों से आ रहे पर्यटकों को भी सरे बाजार लूटा जा रहा है इस तरह सारे पंजाब और अमृतसर में दहशत का माहौल बना हुआ है और आम लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था पर कंट्रोल करने में असमर्थ हो चुकी है और पुलिस आम लोगों की सुरक्षा करने में असमर्थ है पंजाब पुलिस मौजूदा सरकार के नुमाइंदओं की कठपुतली बनी हुई है उन्हों की शाह पर बेगुनाह जनता को नाजायज हिरासत में रख कर उनपर थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रही है इस मांग पत्र के द्वारा हम निवेदन करते हैं कि अमृतसर/ पंजाब में डगमगा रही कानून व्यवस्था को सही किया जाए ताकि आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें और उनकी जान माल की सुरक्षा को भी यकीनी बनाया जाए.. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के हरपाल सिंह चीमा प्रोफेसर बलजिंदर कौर के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बारी गिनती में मौजूद थे

About mediacops

Check Also

SHRI ANANDPUR SAHIB NEWS/#MEDIA COPS

श्री राम जन्मभूमी में मदिर निर्माण हेतु श्री आनंदपुर साहिब में श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन।

Spread the loveश्री आनंदपुर साहिब, 09 दिसंबर, मिडिया कोप्स:- आज राम जन्मभूमि मंदिर न्यास मंच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!