नंगल, 7 दिसंबर, मिडिया कोप्स:- नंगल नगर कौंसिल में बीते दो सालों से मीत प्रधान का चयन न होने के कारण मीत प्रधान का पद काफी समय से खाली पड़ा था। एस.डी.एम. नंगल की ओर से कौंसिल के सभी पार्षदों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। आज शाम 4:30 बजे नंगल कौंसिल में मीत प्रधान की चयन करना तय किया गया है। जिसकी राजनैतिक गलियारे में ख़ूब चर्चा है। मीत प्रधान का ताज किस के सिर सजेगा, अब तो सबको बस यही इंतजार है। चर्चा यह भी है कि दो साल पहले मीत प्रधान एक पार्षद औरत थी। इस बार भी किसी महिला के ही मीत प्रधान वनने के असार बने हुए है। यदि लोगों की बात करें तो उन्हें कौंसिल प्रधान की नुख्ता चीनी करते हुए कहा कि कौंसिल में मीत प्रधान यदि कोई औरत बनेगी तो किसी योद्धा और तेज चुस्त पार्षद महिला ही होनी चाहिए। जिसको सिफऱ् वार्डों की ही नही बल्कि समूचे शहर के हर व्यक्ति की चिंता हो। कौंसिल के एक एक पैसे के सही इस्तेमाल संबंधित जानकारी बेधडक़ होकर आम जन्ता को बता सके। लोगों ने कहा कि यदि शिवानी जसवाल को मीत प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो इसमें कोई शक नही है कि वह जनता की समस्याएं और भ्रष्टाचार को रोकने वाली बेधडक़ एवं साफ छवि वाली मीत प्रधान साबित होगी। यह सब उन्होने पार्षद रहते हुए ईलाका निवासियों को दो सालों के दौरान इसका एहसास भी करवा दिया है। लोगों का यह भी कहना है कि यदि पार्षद अंजू बाला को यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो वह भी इसके लिए योगय उम्मीदवार साबित होंगी क्योकि वह भी साफ छवि होने के कारण दो बार अच्छी वोटों के अंतर से जीत प्राप्त कर चुकी हैं। चर्चा पार्षद अनीता शर्मा की भी बहुत है क्योंकि उन भाजपा राज के दौरान नाजायज तौर पर सरकारी तौर परेशानी झेली थी। देखने योग यह होगा की इस महत्वपुर्ण पद पार्टी किस को आसीन करती है।