Breaking News
  • प्रैस क्लब श्री आनंदपुर साहिब की नई कार्यकारिणी गठित।
  • श्री राम जन्मभूमी में मदिर निर्माण हेतु श्री आनंदपुर साहिब में श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन।
  • पंचों और सरपंच के समर्थन के लिए मीटिंग के दौर शुरु।
  • जज बनी आरती का दियानन्द पब्लिक स्कूल में सम्मान।
  • सिटी कांग्रेस कमेटी मोहाली के वर्करो ने जरुरतमंदों को बांटे फ्री कपडे और जूते।
  • बंसल और ग्रेवाल ने प्रेमी के कांग्रेसी वर्कर को एक जुट होने के सुझाव को दिया समर्थन।
  • नंगल नगर कौंसिल मीत प्रधान के मतदान एस.डी.एम. की मौजुदगी में संपन्न। अनीता सीनियर मीत प्रधान और परमार बने मीत प्रधान।
  • मामला शिवालिक ऐवीनियू में 25 केनाल 9 मरले ज़मीन का।
  • बलौंगी कांग्रेसी वर्कर को एक जूट होने की अपील 
  • आरक्षण के बाद कई दिग्गजों की दावेदारी खत्म ।
Home / World / Photography / आज होगा मीत प्रधान का चयन, राजनैतिक गल्यारे मे गहमागहमी।

आज होगा मीत प्रधान का चयन, राजनैतिक गल्यारे मे गहमागहमी।

Spread the love
NANGAL NEWS/#MEDIA COPS
पार्षद शिवानी जसवाल की तस्वीर।
NANGAL NEWS/#MEDIA COPS
पार्षद अंजू बाला की तस्वीर।
NANGAL NEWS/#MEDIA COPS
पार्षद अनीता शर्मा की तस्वीर।

नंगल, 7 दिसंबर, मिडिया कोप्स:- नंगल नगर कौंसिल में बीते दो सालों से मीत प्रधान का चयन न होने के कारण मीत प्रधान का पद काफी समय से खाली पड़ा था। एस.डी.एम. नंगल की ओर से कौंसिल के सभी पार्षदों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। आज शाम 4:30 बजे नंगल कौंसिल में मीत प्रधान की चयन करना तय किया गया है। जिसकी राजनैतिक गलियारे में ख़ूब चर्चा है। मीत प्रधान का ताज किस के सिर सजेगा, अब तो सबको बस यही इंतजार है। चर्चा यह भी है कि दो साल पहले मीत प्रधान एक पार्षद औरत थी। इस बार भी किसी महिला के ही मीत प्रधान वनने के असार बने हुए है। यदि लोगों की बात करें तो उन्हें कौंसिल प्रधान की नुख्ता चीनी करते हुए कहा कि कौंसिल में मीत प्रधान यदि कोई औरत बनेगी तो किसी योद्धा और तेज चुस्त पार्षद महिला ही होनी चाहिए। जिसको सिफऱ् वार्डों की ही नही बल्कि समूचे शहर के हर व्यक्ति की चिंता हो। कौंसिल के एक एक पैसे के सही इस्तेमाल संबंधित जानकारी बेधडक़ होकर आम जन्ता को बता सके। लोगों ने कहा कि यदि शिवानी जसवाल को मीत प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो इसमें कोई शक नही है कि वह जनता की समस्याएं और भ्रष्टाचार को रोकने वाली बेधडक़ एवं साफ छवि वाली मीत प्रधान साबित होगी। यह सब उन्होने पार्षद रहते हुए ईलाका निवासियों को दो सालों के दौरान इसका एहसास भी करवा दिया है। लोगों का यह भी कहना है कि यदि पार्षद अंजू बाला को यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो वह भी इसके लिए योगय उम्मीदवार साबित होंगी क्योकि वह भी साफ छवि होने के कारण दो बार अच्छी वोटों के अंतर से जीत प्राप्त कर चुकी हैं। चर्चा पार्षद अनीता शर्मा की भी बहुत है क्योंकि उन भाजपा राज के दौरान नाजायज तौर पर सरकारी तौर परेशानी झेली थी। देखने योग यह होगा की इस महत्वपुर्ण पद पार्टी किस को आसीन करती है।

About mediacops

Check Also

SHRI ANANDPUR SAHIB NEWS/#BHAGWANT SINGH MEDIA COPS

प्रैस क्लब श्री आनंदपुर साहिब की नई कार्यकारिणी गठित।

Spread the loveआनंदपुर साहिब,10 दिसंबर, भगवंत सिंह:- प्रैस क्लब आनंदपुर साहिब (रजि.) का साल 2019 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!