नंगल, 02 फरवरी, मीडिया कोप्स:- आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख के साथ स्थिति साफ हो गई है। आज अंतिम दिन भाजपा की ओर से डॉ. परमिंदर शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके इलावा बतौर आज़ाद उम्मीदवार समाजसेवी संजीव राणा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। हाल ही में अकाली दल का दामन थामने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल ने भी अकाली दल बसपा के संयुक्त उम्मीदवार नितिन नंदा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर सारी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया और नितिन नंदा को पूर्ण समर्थन देते हुए संयुक्त रूप से चुनावी मुहिम का आगाज कर दिया। अब राजनीतिक मैदान की तस्वीर साफ हो गई है जिसमें अब आप की ओर से हरजोत बैंस, कांग्रेस की ओर से राणा के.पी. सिंह, भाजपा की ओर से डॉ. परमिंदर शर्मा, अकाली दल बसपा गठबंधन की ओर से नितिन नंदा, आज़ाद संजीव राणा, शमशेर सिंह के मैदान में होने से अब चुनावी बिसात सज चुकी है। अब जीत किसके पक्ष में होती है यह तो समय ही बताएगा पर यह तय है कि इस बार के चुनाव होंगे बड़े दिलचस्प।