अपने अंतिम दौर में भी भाजपा सरकार कर रही है जनविरोधी काम
पंचकूला, 5 दिसंबर, देवराज शर्मा:- हरियाणा की भाजपा सरकार पहले दिन से गरीबों का नुक्सान कर अमीरों को फायदा पहुंचाती आई है, और अब अपने अंतिम चरण में भी वह यही प्रयास कर रही है कि किसी भी तरह से आम आदमी फल फुल न सके। इन शब्दों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा द्वारा आज जारी एक प्रस नोट के माध्यम से किया गया। उन्होने कहाकि यही वजह है कि पंचकूला जिले के सूरजपुर में पड़ते गांव सुक्खोमाजरी में दो ऊंचे रसूखवाले लोगों के क्रैशर बचाने के लिए 70 साल से रह रहे गरीबों के घर उजाडऩे की तैयारी कर दी गई है। इतना ही नहीं कई दूकानों को तोड़ भी दिया गया है जबकि इन गरीबों के तो घरों से बिजली व पानी के मीटर तक उतार लिए गये हैं। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि यह मीटर पिछले 25-30 सालों से लगे हुए थे और लेाग बिजली पानी के बिलों का नियमित रुप से भुगतान भी कर रहे थे। शर्मा ने कहाकि आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ यह ज्यादति नहीं होने देगी और उनकी हर लड़ाई को सडक़ पर आकर लड़ेगी। उन्होने बताया कि आज भी आम आदमी पार्टी ने गरीबों के साथ हो रही इस ज्यादति का विरोध किया। उन्होने कहाकि भाजपा की सरकार रक्षक की जगह भक्षक बन रही है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा के अंतगर्त आते सूरजपुर के गांव सुक्खोमाजरी में 70 सालों से बने हुए कई मकानों को बद्दी रोड़ में शामिल कर उन्हें बिना कोई नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है। कई दूकानों को तो तोड़ भी दिया गया है। जबकि आर.टी.आई. के तहत मांगी गई जानकारी के अनुसार ये मकान व दूकानें इस रास्ते के बीच में आती ही नहीं हैं। इस रास्ते में दो क्रशरों आते थे, मगर उन लोगों ने अपनी पहुंच सरकारी द्वारे तक लगाकर इसका रास्ता बदल कर इसे 15 फुट तक अंदर कर दिया है, जिसके चलते ये मकान व दूकानें अब इसमें आ गई हैं। इसी कारण अब हुड़ा के दस्ते ने मंगलवार को बिना किसी पूर्व सूचना के दूकानों को तोडऩा शुरु कर दिया। जब वह मकानों की ओर बढ़े तो लोगों ने इसका विरोध किया। सूचना मिलने पर आम आदमी पार्टी के कालका हलके के संगठन मंत्री परवीन हुड़ा अपने साथियों सहित मौके पर पहुंच गये और उन्होंने इसकी सूचना उन तक पहुंचाई तो वह भी अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद पीडि़त लोगों ने उन्हें सारी बात बताई और बताया कि उन्होंने इस तोडफ़ोड़ के बारे में जब सारी बात अपनी स्थानीय विधायक लतिका शर्मा को बताई तो उन्होंने यह कहते हुए उनका फोन काट दिया कि क्या अब वह उन्हें चांद पर बिठाये। इसके बाद उन्होंने अपना मोबाईल फोन ही बंद कर दिया। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि विधायक का यह रवैया पूरी तरहत से जनविरोधी व निंदनीय है। उन्होंने कहा कि विधायक को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह इन्हीं लेागों के वोटों से विधायक बनी हैं और जल्दी ही दुबारा चुनाव भी आने वाले हैं। उन्होंने इन उपस्थित पीडि़त लोगों से कहा कि वे सब कानूनी लड़ाई लडऩे के लिए तैयार रहे और उनके साथ हर तरह का संघर्ष करने के लिए आम आदमी पार्टी सदैैव खड़ी रहेगी। आम आदमी पार्टी के कालका के संगठन मंत्री परवीन हुड़ा ने कहा कि गांववालों ने उन्हें बताया कि आर.टी.आई. के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन मकानों व दूकानों पर बुल्डोजर नहीं चलाया जा सकता क्येांकि यह पहले से पास नक्शे के अनुसार बाईपास रोड़ में शामिल ही नहीं हैं। जबकि जो क्रैशर इसमें शामिल हैं उन्हें छेड़ा ही नहीं जा रहा। इतना ही नहीं एच.एम.टी. के साथ लगते पहाड़ को भी नुक्सान पहुंचाने के साथ साथ 50 फुट के करीब तयशुदा मापदंडों से भीतर एच.एम.टी. के साथ लगती जमीन की ओर बढ़ गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि यह विभाग द्वारा क्रैशरों को छोड़ कर इस ओर बढऩा किसी घपले से कम नहीं है, क्येंाकि ग्रामीणों की ओर से संबंधित अधिकारियों को साक्ष्य दिखाये जाने के बावजूद इस दिशा में जबरदस्ती कारवाई की जा रही है तथा मिलीभुगत से सडक़ विभाग द्वारा लगाई गई बुर्जियों को दूसरी ओर लगाया जा रहा है। इस अवसर पर योगेश्वर शर्मा व परवीन हुड़ा के ईलावा पार्टी के कालका विधानसभा के अध्यक्ष ईश्वर सिंह, मीडिया प्रभारी स्वर्णपाल सिंह, बृजभूषण, हरप्रीत, संजू, मन्ना व जतिंद्र आदि भी उपस्थित थे।