Mediacops

Menu
  • Home
  • राज्य
    • पंजाब
      • रोपड़
      • नवाँशहर
      • होशियारपुर
      • जालंधर
      • लुधियाना
      • मोहाली
      • अमृतसर
      • बठिंडा
    • हिमाचल प्रदेश
      • ऊना
      • बिलासपुर
      • हमीरपुर
      • सोलन
      • शिमला
      • कांगड़ा
      • कुल्लु
      • चम्बा
      • किन्नौर
      • मंडी
    • हरियाणा
    • दिल्ली
      • देश
  • वीडियो
    • लाहुल स्पीति
      • सिरमौर
      • चंडीगढ़
  • राशिफल
    • फोटो
      • मनोरंजन
  • प्रौद्योगिकी
Menu
MEDIA COPS NEWS

अजौली के मयंक कपिल भारतीय सेना में बने लैफ्टीनैंट, पैतृक गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।

Posted on November 23, 2021 by mediacops
MEDIA COPS NEWS
लेफ्टिनेंट मयंक कपिल अपने रिश्तेदारों सहित सामूहिक चित्र में।

नंगल/ऊना, 24 नवंबर, मीडिया कोप्स:-  जिला ऊना के गांव अजौली में माता अरीता शर्मा और पिता अशोक कुमार के घर दिनांक 16-03-1996 को जन्मे सुपुत्र मयंक कपिल द्वारा भारतीय सेना में कोर्स एसएससी 112 कमीशन प्राप्त करके लेफ्टिनेंट बनकर सोमवार को अपने पैतृक गांव अजौली में पहुंचने पर ग्राम वासियों और उनके रिश्तेदारों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उनके दादा जसवंत राय कपिला सहित अन्य रिश्तेदारों ने मयंक कपिल को फूल मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। जबकि ग्राम पंचायत प्रधान संदीप कपिला सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने मयंक कपिल को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके भाई पंशुल कपिल ने भी न्यूजीलैंड से वर्चुअली अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर अपने अनुज को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। मयंक कपिल के दूर दराज बैठे रिश्तेदारों ने भी वर्चुअली मयंक को शुभकानाएं दी और खुशी का इज़हार किया। गौरतलब है कि मयंक कपिल द्वारा सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने के उपरांत उन्होंने चेन्नई में 11 महीने की ट्रेनिंग पूरी की। इस ट्रेनिंग के दौरान 178 अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिनमें भारतीय कैडेट्स में 124 पुरुष और 29 महिला कैडेट्स सहित कुल 153 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। जबकि 25 फॉरेन कैडेट्स में 16 पुरुष और 9 महिला प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण पूरा होने पर वाइस चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल सी.पी. मोहंती की उपस्थिति में शपथ ली। लेफ्टिनेंट मयंक कपिल भारतीय सेना में परिवार में से जाने वाले पहले सेना अधिकारी बने है। मयंक की शिक्षा एमआईए डीएवी स्कूल मैहतपुर से हुई है। जबकि मयंक कपिल ने वर्ष 2017 में चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा से कंप्यूटर साइंस में बीटेक पास की है। अक्टूबर 2020 में कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) की परीक्षा उत्तीर्ण करने से पहले वह पुणे में कॉरपोरेट सेक्टर में मल्टीनेशनल कंपनी में सेवारत रहे हैं। मयंक के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और खूब मिठाईयां वितरित की जा रही हैं व घर में जश्न का माहौल है।

Related

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

©2021 Mediacops | Design: Newspaperly WordPress Theme